ज्ञान की गंगा का प्रभु ने इस भारत भूमि में प्रवाह किया श्री- महंत सूरज दास महाराज

कमल शर्मा हरिद्वार

ज्ञान की गंगा का प्रभु ने इस भारत भूमि में प्रवाह किया श्री महंत सूरज दास महाराज हरिद्वार भूपतवाला स्थित सिद्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर श्री सीताराम धाम मेअपने श्री मुख से भक्त जनों के बीच ज्ञान की वर्षा करते हुए श्री महंत सूरज दास जी महाराज ने कहा पावन भूमि भारत वह पावन भूमि है जहां भगवान श्री कृष्ण ने श्री गीता के ज्ञान की पावन गंगा का प्रवाह बहाया था यह पावन धरती वही भूमि है जहां भगवान श्री राम अवतरित हुए यह पावन भूमि भारत महात्मा बुद्ध की पावन जननी धरती है महा ऋषि विश्वामित्र महर्षि वाल्मीकि महर्षि कालिदास महर्षि सूरदास भक्त सुदामा भक्त मीराबाई की पावन धरती है यहां कदम कदम पर राम नाम की भक्ति की गंगा बहती है यहां कदम कदम पर राम नाम की गाथाएं गाई जाती हैं यह पावन धरा बड़े-बड़े महा ऋषियों बड़े-बड़े वीरो की पावन जननी है राम नाम का भजन ही मनुष्य को कल्याण की ओर ले जाता है हे भक्तजानो अब अगर अपना कल्याण चाहते हो तो भगवान श्री राम का भजन करो भगवान श्री कृष्ण का भजन करो भगवान श्री हरि की आराधना करो यही कल्याण का मार्ग कुछ मिनट का भजन सत्संग ही भवसागर पार उतरता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *