गुरुजनों की कृपा और महिमा का वर्णन शब्दों में कर पाना संभव नहीं श्री महंत रघुबीर दास जी महाराज हरिद्वार श्री सुदर्शन आश्रम अखाड़े के परमाध्यक्ष श्री महंत रघुबीर दास जी महाराज ने कहा इस संसार में गुरुजनों की महिमा और कृपा का वर्णन शब्दों में कर पाना मनुष्य के लिए कठिन है क्योंकि गुरु ही भक्तों को उंगली पड़कर भगवान राम माता जानकी के श्री चरणों तक पहुंचाते हैं जब-जब इस धरा पर भगवान अवतरित हुए उन्होंने भी गुरुजनों की आज्ञा का पालन किया यह व्यवस्था ईश्वर के द्वारा निर्धारित है की भक्तों के तारणहार मार्गदर्शक गुरु से बढ़कर कोई और कोई नहीं हो सकता गुरु की महिमा इस संसार में बड़ी ही अपरंपार है वह निस्वार्थ भाव से अपने तपोबल के माध्यम से भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए भगवान हरि भगवान श्री राम से मिला देते हैं भक्तों के मन का भाव जानकर उनकी मनो इच्छा अनुसार उनके आराध्य की प्राप्ति का माध्यम बनते हैं उनके गुरुदेव संत महापुरुषों का सानिध्य इस संसार में बड़े ही भाग्यशाली लोगों को मिलता है
गुरु ही भक्तों को उंगली पड़कर भगवान राम माता जानकी के श्री चरणों तक पहुंचाते हैं
