हरिद्वार 13 मार्च 2024 को गुरु राम सेवक उछाली आश्रम के परमाध्यक्ष 1008 श्री महंत विष्णु दास जी महाराज ने कहा गुरुजनो के मार्गदर्शन के बिना भक्तों का भगवान तक पहुंचाना संभव नहीं गुरु ही भक्तों को उंगली पड़कर पल भर में ईश्वर से मिला देते हैं परम पूज्य 1008 श्री श्री भगवान दास जी महाराज एक तपस्वी महान संत थे हम सभी को समय-समय पर उनका मार्गदर्शन उनका सानिध्य प्राप्त होता था श्री महंत विष्णु दास जी महाराज ने कहा संत महापुरुषों का जीवन समाज को समर्पित होता है संत महापुरुषों द्वारा किए गए प्रतिएक कार्य में सभी के कल्याण की भावना छिपी रहती है गुरुजनों का सानिध्य प्राप्त करने वाले भक्त जनों को गुरु पल भर में उंगली पड़कर भवसागर पार करा देते हैं इस संसार में गुरुजनों की महिमा से बढ़कर कुछ नहीं गुरु के ज्ञान के बिना भगवान श्री राम माता जानकी तक पहुंचाना संभव नहीं इसलिए अगर कल्याण चाहते हो तो गुरुजनों के बताएं मार्ग पर चलो तभी कल्याण संभव है
इस संसार में गुरुजन की महिमा बड़ी ही अपरंपार है श्री महंत विष्णु दास महाराज
