कमल शर्मा( हरिहर समाचार)
विकास योजनाओं पर चर्चा के साथ सदस्यों से मांगे प्रस्ताव
अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास पहुंचना ही लक्ष्य-राजेंद्र सिंह
हरिद्वार, 30 दिसम्बर। जिला पंचायत की बोर्ड एवं जिला पंचायत विकास योजना डीपीडीपी वर्ष 2026-27 की बैठक जिला पंचायत सभागार मायापुर में आयोजित की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह (चौधरी किरण सिंह) की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपर मुख्य अधिकारी संजय खंडूरी सहित तमाम जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से रखा। बिजली कनेक्शन, सड़क निर्माण, हैंड पंप, साफ सफाई आदि समस्याओं से बोर्ड को अगवत कराया। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौधरी किरण सिंह ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से नए प्रस्तावों के साथ पुराने कार्यों पर भी बिंदुवार चर्चा की गई है। सदस्यों ने विकास योजनाओं पर चर्चा की। विकास कार्यो के लिए सदस्यों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। वित्तीय वर्ष के कार्यों पर भी विशेष चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के साथ सड़क, नालीयां, सफाई व्यवस्था, तालाबों की सफाई का काम एवं सड़क किनारे वृक्षारोपण जैसे कार्यों को प्रमुखता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। अनुसूचित जाति समाज के लिए अंतिम संस्कार करने के बाद तीसरा चौथा करने की व्यवस्था के लिए जंगल में नहाने के लिए ट्यूबवेल, चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे। जिससे अनुसूचित जाति समाज भी सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को पूरा कर सके। राजेंद्र सिंह (चौधरी किरण सिंह) ने कहा कि आज के परिवेश में लोग शहरों से गांव की ओर जा रहे हैं। अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास पहुंचना ही हमारा लक्ष्य है। लोगों की सुविधा के लिए सरकार जन-जन के द्वार जैसे कार्यक्रम भी चला रही है। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
