देहरादून । महान गायक किशोर कुमार की जयंती पर आयोजित एक शाम किशोर दा के नाम कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी संजय श्रीवास्तव को “ शृंखला श्री “ सम्मान से सम्मानित किया गया । यह कार्यक्रम देहरादून स्थित आईआरडीटी प्रेक्षागृह में श्रृंखला सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित किया गया । यह आयोजन महान गायक किशोर कुमार की 95 वीं जयंती पर मनाई गई । बॉलीवुड के महान गीतकार समीर अनजान ने मुख्य अतिथि के रूप में केक काटकर किशोर दा को याद करते हुए बड़ी धूमधाम से मनाया । कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य को लेकर और कोरोना काल के दौरान समाज सेवा के माध्यम से ज़रूरत मंद की मदद को ले शृंखला श्री सम्मान से सम्मानित किया गया ।सफल कार्यक्रम के लिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा , निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा सहित कई लोगों ने संस्थापक अध्यक्ष पीयूष निगम को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान देहरादून के कई कलाकारों द्वारा किशोर कुमार के गीत गाये गये ।