कमल शर्मा हरिद्वार
हरिद्वार भूपतवाला स्थित सर्वोदय सत्संग आश्रम में आयोजित संत समागम तथा विशाल भंडारे में अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण जी महाराज ने कहा धर्म और संस्कृति के संरक्षण दाता है हिंदू धर्म स्थल विश्व प्रसिद्ध पावन नगरी हरिद्वार पावन धरा से बहने वाली ज्ञान की गंगा संत ऋषि मुनियों के श्री मुख से निकलने वाला ज्ञान है यहां के मठ मंदिर आश्रम अखाड़े सदैव धर्म और संस्कृति को बचाने के लिए आगे बढ़ाने के लिए संकल्प रत है सनातन परंपरा के निर्वहन का सबसे बड़ा केंद्र आश्रम मठ मंदिर और अखाड़े है यहां नित्य संत महापुरुषों के श्री मुख से ज्ञान की गंगा बहती है भक्तजन देश-विदेश से आते हैं ज्ञान की गंगा में गोते लगाते हैं अपने जीवन को धन्य और कृतार्थ करते हैं इसी धारा पर दूसरी गंगा मां भागीरथी है जिन में स्नान करने मात्र से जन्म मरण के बंधन से मुक्त होकर भगवान हरि के चरणों में विलीन होने का सौभाग्य भक्तों को प्राप्त होता है स्नान करने से जन्मो जन्म के पाप नष्ट हो जाते हैं इस अवसर पर स्वामी गगन देवगिरी महाराज धर्मदास महाराज श्याम गिरी महाराज श्रवण दास महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित