भव तारिणी मां गंगा तथा मोक्ष दाहिनी श्री श्याम वैकुंठ धाम की तपो स्थली है पावन नगरी हरिद्वार विश्व भर में मोक्ष दाहिनी मां गंगा की द्वारा स्थल के रूप में प्रसिद्ध है विश्व के कोने-कोने से श्रद्धालु भक्तजन यहां श्रद्धा और आस्था के साथ आते हैं मां गंगा में स्नान करने के बाद हरिद्वार की पर्वत माला मे बने मां मनसा देवी मंदिर तथा मां चंडी देवी मंदिर के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य और कृतार्थ करते हैं

इसी क्रम में श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम हमारे पुराणों में उल्लेखित तथ्यों के आधार पर निर्मित है मां गंगा में स्नान करने के बाद कलयुग के वैकुंठ के दर्शन भक्तों के तन मन को धन्य करने के साथ-साथ उनके जीवन को सार्थक बना देते है अलवर वाले बाबा पंडित श्री राम गोपाल शर्मा जी के परम शिष्य श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने पुराणों में उल्लेखित तथ्यों के आधार पर भक्तों के कल्याण हेतु श्री श्याम वैकुंठ धाम का निर्माण कराया है जहां पर कोई भी भक्त सच्ची आस्था के साथ जाता है तो उसके जीवन के सभी संताप समाप्त हो जाते हैं तथा उसे मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है