हरिद्वार श्रवण नाथ नगर स्थित श्री रामानंद आश्रम में परम पूज्य ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर 1008 श्री भगवान दास जी महाराज की पावन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लाह के साथ बनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए गुरु राम सेवक उछाली आश्रम के श्री महंत विष्णु दास महाराज ने कहा परम पूज्य भगवान दास जी महाराज साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे उनका त्याग और तपस्या भक्तों के लिए सदैव कल्याणकारी सिद्ध हुई परम पूज्य भगवान दास जी महाराज ने विश्व भर में सनातन परंपरा को और अधिक मजबूत करने का कार्य किया अपने तपोबल से भक्तों का कल्याण किया और उन्हें भगवान श्री राम माता जानकी की महिमा का वर्णन समझते हुए कल्याण की ओर अग्रसर किया इस अवसर पर श्री श्री रामानंद आश्रम सिद्ध पीठ के श्री महंत महामंडलेश्वर प्रेम दास जी महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव ने संपूर्ण विश्व में सनातन की अलख जगाई उनके त्याग और समर्पण को आज भी संपूर्ण समाज याद करता है श्री भगवान दास जी महाराज साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे उनके ज्ञान रूपी सरोवर में स्नान करने के बाद भक्त अपने जीवन को धन्य और कृतार्थ करते थे इस अवसर पर महामंडलेश्वर हरि चेतनानंद महाराज दुर्गा दास महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत हरिदास महाराज रामदास महाराज धर्मदास महाराज सूरज दास महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज सहित अनेको मठ मंदिर आश्रम अखाड़े के महंत श्री महंत तथा संत उपस्थित थेl