कमल शर्मा हरिद्वार
हरिद्वार ,अनुज धाम हरिपुर कला में संत समागम आयोजित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत स्वामी जगदीश दास महाराज ने कहा राम नाम की लूट है जो लूटा जाए तो लूट नहीं तो अंत समय पछताएगा जब प्राण जाएंगे छूट हे भक्तजनों भगवान राम नाम की महिमा की गंगा बह रही है संत महापुरुषों के श्री मुख से ज्ञान की वर्षा हो रही है इसे ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य करें अयोध्या जी में भगवान राम का मंदिर बनने से भक्तों में भारी उत्साह की लहर है संपूर्ण सृष्टि राम मय हो रही है इस अवसर पर महंत कन्हैया दास महाराज महंत शुक्र गिरी महाराज महंत जगजीत सिंह महाराज महंत जहांगीर दास महाराज श्री रामायणी महाराज कोतवाल धर्मदास महाराज रामदास महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे