प्रसिद्ध श्री माता वैष्णो देवी मंदिर मे वार्षिक अधिवेशन व संत समागम

कमल शर्मा हरिद्वार

हरिद्वार भूपतवाला स्थित पूज्य माता लाल देवी ट्रस्ट प्रसिद्ध श्री माता वैष्णो देवी मंदिर मे वार्षिक अधिवेशन व संत समागम को संबोधित करते हुए निर्मल अखाड़े के पीठाधीश्वर श्री महंत ज्ञान देव जी महाराज ने कहा परम पूज्य माता लाल देवी जी महाराज ज्ञान त्याग और परोपकार की एक अखंड मूर्ति थी उन्होंने संपूर्ण विश्व में अपने ज्ञान के प्रकाश के माध्यम से भक्तों का कल्याण किया भक्तों को हरि भक्ति से जोड़ा इस अवसर पर बोलते हुए जूना अखाड़े के पूर्व सचिव महंत देवानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा पूज्य माता लाल देवी जी महाराज साक्षात माता वैष्णो देवी का ही स्वरूप थी उन्होंने भक्तजनों के बीच जो ज्ञान की गंगा बहाई वह आज भी उनके दिए गए ज्ञान और संस्कारों के रूप में भक्तजनों के बीच बह रही है माता जी की दिव्यता और ज्ञान भक्तों के लिए कल्याणकारी सिद्ध हो रहा है इस अवसर पर बोलते हुए संचालक व्यवस्थापक श्री दुर्गा दास ने कहा परम पूज्य माता जी आज भी अपने दिए गए ज्ञान और संस्कारों के रूप में सूक्ष्म रूप में हम लोगों के बीच विद्यमान है उन्होंने कहा था संतो के श्री चरणों में बहने वाली ज्ञान की गंगा भक्तों के लिए कल्याणकारी है हम माता जी के उन वचनों को आदर्श मानकर एक भक्त का जीवन जी रहे हैं मे तो अपने आप को संतों के श्री चरणों का भक्त मानता हूं परम पूज्य माता लाल देवी जी महाराज ज्ञान और त्याग की एक अखंड मूर्ति थी ज्ञान का एक विशाल सूर्य थी जो आज भी अपने दिए गए संस्कारों ज्ञान के रूप में हम भक्तजनों के बीच विद्यमान है इस अवसर पर परम पूज्य संत गण महामंडलेश्वर स्वामी हरी चेतनानंद महाराज महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद महाराज श्री महंत डॉ गीता मनीषी राधा गिरी महाराज श्री महंत देवानंद सरस्वती महाराज श्री महंत ज्ञान देव जी महाराज महंत कमल दास महाराज स्वामी कृष्ण देव महाराज महंत दिनेश दास महाराज महंत सुतीक्ष्ण मुनि महाराज महंत स्वामी ऋषिश्वरनंद महाराज महंत रवि देव वेदांताचार्य महाराज महंत जगजीत सिंह महाराज धर्मदास महाराज रामदास महाराज श्याम गिरी महाराज सरवन दास महाराज महंत शुक्र गिरी महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *