कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार,आज आवाहन अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत सत्य गिरी जी महाराज से अपर कलेक्टर अपर मेला अधिकारी दयानंद जी ने शिष्टाचार भेंट की l आगामी अर्ध कुंभ 2027 हरिद्वार को सफल बनाने को लेकर चर्चा हुई l इस विषय पर बोलते हुए अपर मेला अधिकारी दयानंद सरस्वती ने कहा कि उत्तराखंड सरकार और प्रशासन अर्धकुंभ की तैयारियों में जुट गई है. 2027 में होने वाले अर्धकुंभ की तैयारी जोर-शोर से जारी है. उत्तराखंड सरकार द्वारा अर्ध कुंभ को पूर्ण कुंभ के तरह भव्य और दिव्य रूप से करने जा रहे हैं. इसकी तैयारियों को लेकर उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचकर कुंभ मेला क्षेत्र के कोर एरिया का भ्रमण भी किया l
कुंभ पर पर बोलते हुए श्री महंत सत्यगिरि महराज ने बताया कि महाकुंभ के दौरान अखाड़ों के संतों का एकत्र होना केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता का प्रतीक भी है। अखाड़ों के साधु-संत महाकुंभ के दौरान सबसे पहले शाही स्नान करते हैं। इसे अत्यधिक पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है। यह स्नान आध्यात्मिक ऊर्जा और शुद्धि का प्रतीक है।
