विज्ञापन

कमल शर्मा (हरिहर समाचार )
हरिद्वार,टेक्सी मैक्सी कैब वैलफेयर एसोसिएशन चण्डी घाट चौक हरिद्वार (रजि.) के सौजन्य से आज मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। जिससे माहौल भक्तिमय हो गया संगठन प्रत्येक मंगलवार इसी प्रकार भक्ति पूर्वक पवन पुत्र श्री हनुमान चालीसा का आयोजन करता आ रहा है l

इस अवसर पर बोलते हुए संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कश्यप ने बताया कि हमारा संगठन प्रत्येक मंगलवार को इसका आयोजन करता है हनुमान चालीसा में अपार आध्यात्मिक शक्ति है, जो भय, नकारात्मकता और कष्टों को दूर करती है; यह बुद्धि, बल और साहस प्रदान करती है, मन को शांत कर आंतरिक शक्ति जगाती है, तथा भक्तों को दैवीय सुरक्षा और हर मनोकामना पूरी करने में मदद करती है, जिससे जीवन में सकारात्मकता और शांति आती है।

संगठन के संरक्षक श्री संजय गुप्ता एवं स्वामी यतीश्वरानन्द जी की प्रेरणा से हनुमान चालीसा, सुन्दरकांड, भजन, कीर्तन आदि इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहेंगे इनका आयोजन विशेष दिनों पर किया जाएगा। हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन में संगठन के तमाम लोगों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष धर्मेंद्र कश्यप,अनिल राजपूत, तीर्थ आहूजा ,राजेश जोशी ,कन्हैया झा, अमित कश्यप, भरत पंजवानी आदि उपस्थित रहे l
अध्यक्ष धर्मेन्द्र कश्यप मो. 9870608712
