उत्तरांचल औषधि व्यावसायिक महासंघ द्वारा श्री जगन्नाथ शिंदे (अध्यक्ष_AIOCD) के 75वे जन्मदिवस एवं_AIOCD के 50 वर्ष पूर्ण होने पर_AIOCD एवं UAVM द्वारा 24 जनवरी 2025 शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा l इस विषय में बताते हुए महासंघ के महामंत्री अमित गर्ग ने की रक्तदान शिविर राष्ट्र की सेवा के लिए दवा विक्रेताओं की तरफ से राष्ट्रभक्ति का प्रतीक हैl आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि-

*रक्तदान जीवन दान है आपके एक रक्तदान से तीन मरीजों की जान बचाई जा सकती हैl
*रक्तदान करने करने से पहले आपको ब्लड प्रेशर हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप की जांच रिपोर्ट मुफ्त में मिलेगीl
*रक्तदान समाज में एकता अखंडता और सद्भावना का संदेश फैलाता हैl
*रक्तदान से जिम्मेदारी की भावना पैदा होती है जिससे स्वयं का महत्व समझ में आता है और जीवन के प्रति नजरिया बदलता हैl
आगे उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि”मेगा ब्लड डोनेशन कैंप”को जगन्नाथ जी के जन्मदिवस और AIOCD के 50 वर्ष पूर्ण होने को सफल बनाएं अधिक से अधिक संख्या में शिविर में रक्तदान करें l
कार्यक्रम स्थल -जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र, निकट भगत सिंह चौक ज्वालापुर, हरिद्वार
समय -10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक