हमेशा सेवा मै आगे रहने का प्रयास करें, सेवा परमो धर्म: मंजू बालियान


कमल शर्मा

हरिद्वार ,राष्ट्रीय श्री राम सेवा संगठन की महिला शक्ति हरिद्वार निवासी वरिष्ठ समाज सेवी मंजू बालियान प्रदेश अध्यक्ष एवं पुरुष वर्ग मै हरिद्वार के वरिष्ठ समाज सेवी प्रदेश अध्यक्ष सुनील गाबा ,प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरव सक्सेना , सक्रिय कार्यकर्ता वजीर शर्मा एवं कुशल श्रीवास्ताव आजकल अलग अलग क्षेत्रों मै अपनी अच्छी सेवाओं को लेकर काफी चर्चाओ मै है। इस संगठन की खास बात है कि सेवा का मौका मिलते ही तन मन धन से सहयोग को तत्काल आगे बढ़कर अपने कार्यो को सफल अंजाम देना एवं उस पर समीक्षा बैठक कर आगे के कार्यो के लिए सक्रिय रहना इस संगठन का उदेश्य है। हाल ही मै इस ग्रुप द्वारा एक निर्धन कन्या के विवाह मै सभी ने पूर्ण सहयोग करते हुए धनराशि एवं कपड़े कन्या के घर स्वम जाकर वधू को आशीर्वाद दिया इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय भागवत परिवार द्वारा की जा रही 21 निर्धन कन्याओ को भी इनके द्वारा पूर्ण सहयोग किया जा रहा है। इस संगठन द्वारा वर्तमान मै असहाय , पीड़ित एवं दुखी बुजुर्गो पर कार्य कर उनको खुशिया लौटाने मै भी पूर्ण सहयोग किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान , युवा वर्ग की निशुल्क घर घर जाकर कॉउंसलिंग , योग कक्षाए चलाकर उनका मानसिक एवं शारीरिक विकास कर रहे हैँ। मंजू बालियान हरिद्वार की वात्सल्य वाटिका मै यशोदा योजना से जुड़कर बच्चो का अच्छा मार्गदर्शन करती है। इस संगठन के कार्यो को लेकर समाज द्वारा सराहना की जा रही है।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *