कमल शर्मा
हरिद्वार, आज गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़े की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें श्री शंकर नाथ महाराज जी प्रदेश महासचिव राजस्थान एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कान्हा संप्रदाय में विधिवत रूप से कान छेदन का अनुष्ठान सम्पन्न हुआ जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजीवन नाथ महाराज जी राष्ट्रीय महासचिव श्री श्रवणनाथ महाराज जी एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री भरत नाथ जी हुए शामिल।
अनिल नाथ महाराज को महामंडलेश्वर एवं प्रदेश प्रभारी राजस्थान के पद पर मनोनीत करने की घोषणा एवम गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़ा न्यास रजि0 मे स्थाई सदस्यता ग्रहण की l इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत श्री छट्ठूनाथ ने कहा कि नाथ संप्रदाय गुरु गोरखनाथ के बताये मार्ग पर चलकर सनातन धर्म को बल प्रदान करने का कार्य करेगा इसी क्रम में अखाड़े के निर्माण के साथ-साथ भारत की पहली गुरू गोरखनाथ जी की 108 फीट ऊंची मूर्ति की स्थापना भी की जाएगी तथा संपूर्ण विश्व में सनातन की धर्म पताका फहराने का कार्य करेगी l
जब-जब देश पर संकट आया है नागा संप्रदाय नाथ संप्रदाय ने देश की रक्षा के लिए तलवार उठाने से भी परहेज नहीं किया है अगर सनातन पर प्रहार बंद ना हुआ तो अखाड़ा और उसका संपूर्ण संत संप्रदाय सड़कों पर उतरकर सनातन धर्म को बचाने के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर देगा l हिंदुत्व सनातन की आत्मा है इस पर प्रहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा धर्म संप्रदाय तथा सनातन को बचाने के लिए जो भी संभव होगा वह किया जाएगा l
विज्ञापन