महिला पिक वेंडिंग जोन की महिलाओं ने सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल जी को रोड़ी बेल वाला में पुनः खोखा को लगाने का प्रस्ताव दिया
आज दिनांक 13 12 2024 को महिला पिक वेंडिंग जोन की महिलाओं ने रोड़ी बेल वाला मैं महिला पिक वेंडिंग जॉन को पुनः स्थापित करने के पक्ष में प्रस्ताव सहायक नगर आयुक्त श्री रविंद्र दयाल जी को सभी खोखा वेंडर के आधार कार्ड और उनके नाम की सूची जो कि नगर निगम से मांगी गई थी सहायक नगर आयुक्त जी को सौंप दी सहायक नगर आयुक्त जी ने कहा कि वह जल्द से जल्द सारी प्रक्रियाएं पूर्ण करके खो खो को स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे जिसमें मंजुल तोमर सुषमा निशा सिंह विजयलक्ष्मी नीलम शर्मा मीना शर्मा पूनम शर्मा प्रीति अग्रवाल आदि शामिल रहे l
विज्ञापन