हरिद्वार श्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिड़ियापुर से पहले नहर के रास्ते कोटद्वार को जाने वाले मार्ग पर अचानक संत निर्मल मुनी की ऊंचे नीचे पर गाड़ी पलट जाने से संत निर्मल मुनि महाराज ग्राम लहाडपुर घायल हो गए संत को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने व मदद करने के बजाय श्यामपुर पुलिस ने उनके साथ बर्बरता की मारपीट की तथा उनके भक्तों को आता देख पुलिसकर्मी अपनी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गये दोनों पुलिसकर्मी श्यामपुर थाने के बताए जा रहे हैं घायल संत तथा उसके भक्तों ने पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है
पुलिस ने संतो के साथ की बर्बरता और मारपीट
