कमल शर्मा
हरिद्वार हरे कृष्णा केयर्स फाउंडेशन ने चंडी पुल के समीप स्थित चिदानंद कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों की जांच आप गिविंग प्रोग्राम के तहत फाउंडेशन के निदेशक नवीन वैष्णव ने कच्चा राशन व भोजन वितरित किया का झूठा समाचार अखबारों में प्रकाशित कराया l
तथा समाचारों में गलत बयान भी दिया की संस्था की तरफ से जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता का कार्य किया जाता है यह कार्य हमेशा जारी रहेगा l भ्रामक खबर समाचारों में प्रकाशित कराकर कथा कथित तौर पर झूठी प्रशंसा बटोरने का प्रयास किया गया है तथा सच्चाई कुछ और है l
कुष्ठ आश्रम के सदस्य जनक गोप ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि इस तरह के भ्रामक प्रचार से हम लोगों पर खाने और जरूरी चीजों का संकट आ सकता है क्योंकि यहां और बड़ी-बड़ी संस्थाओं वाले आते हैं और कहते हैं कि तुमको तो खूब मिल रहा है आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे झूठे प्रचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए l इस दौरान अश्वनी गर्ग राहुल अनिरुद्ध यादव दीपक बख्शी आदि अनेकों लोग उपस्थित थे l