श्री करौली शंकर महादेव धाम हरिद्वार मे तंत्र एवं मंत्र ध्यान साधना एवं कुण्डलिनी जागरण

हरिद्वार मे चल रहेमहासम्मेलन मे द्वितीय दिवस रहा तंत्र दीक्षा के नाम देवों की भूमि उत्तराखंड और पतित पावनी मां गंगा की धरा हरिद्वार( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द) में स्थित श्री करौली शंकर महादेव धाम में 3 दिवसीय महासम्मेलन एवं दीक्षा कार्यक्रम का आज आगाज भक्तजनों में भारी उत्साह के साथ देखने के लिए मिला करौली शंकर गुरु जी द्वारा भक्तों को संबोधित किया गया जिसमें गुरुदेव ने ध्यान साधना क्यों जरूरी है कैसे ध्यान साधना से हम सभी पीड़ा मुक्त हो जाते हैं व्याख्यान किया गया इस महासम्मेलन में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज भी सम्मेलन में पधारे भक्तों की बेसब्री से प्रतीक्षा थी की रात्रि 10:00 बजे से गुरुदेव ने तंत्र दीक्षा और मंत्र दीक्षा भक्तों को ध्यान साधना करने का अभ्यास कराते हुए प्रभु से जुडा ने की अनुभूति कराई इस सृष्टि में गुरु ही ऐसी दिव्य आत्मा है जो भक्तों को सत्य की राह दिखाते हुए सीधे ईश्वर से मिला देते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *