हरिद्वार 4 सितंबर 2024 को प्रसिद्ध समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार तथा आर्य समाज के कर्मठ कार्यकर्ता श्री वैद्य आनंद प्रकाश आर्य निवासी भोजपुर खेड़ी जिला बिजनौर की पांचवी पावन पुण्यतिथि के अवसर पर एक विचार गोष्ठी स्वदेश चर्चा के हरिद्वार कार्यालय ब्रह्म आत्म भवन श्रवण नाथ नगर हरिद्वार में आयोजित की गई गोष्टी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज कुमार मनोजानन्द ने कहा दिवंगत वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार तथा आर्य समाज जगत की एक प्रतिभावान विभूति को हम उनकी पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर याद करते हुए उन्हें शत-शत नमन करते हैं और मैं बताना चाहता हूं की आर्य जी के आदर्शों पर चलना कठिन तो जरूर है किंतु उन्होंने जो बताया था सत्य की राह वही है आर्य जी के आदर्शों को उनके कार्यों को समाज में किए गए उनके उल्लेखनीय सराहनीय कार्यों को कभी कोई भूला नहीं पायेगा आर्य जी आज भी हमारे मन मस्तिष्क में अपने आदर्श के रूप में उनसे प्राप्त ज्ञान के रूप में उनके द्वारा दी गई समझ के रूप में सदैव सूर्य के सामान प्रकाश वान रहेंगे उनके आदर्श को अपनाने का पूर्ण प्रयास करेंगे ऐसी पावन पुनीत विभूति हमारी यादों में सदैव जीवित रहेगे मैं उन्हें कभी भुला नहीं पाऊंगा क्योंकि मेरी सोच उन्हीं से शुरू होती है और उन्ही के ओजस्वी विचारों पर जाकर ठहर जाती है वे सदैव मेरे आदर्श बने रहेंगे मेरे स्मृति पटल पर बने रहेंगे मैं उन्हें उनकी पांचवी पावन पुण्यतिथि पर शत-शत नमन करता हूं वर्किंग जर्नलिस्ट काउंसिल का उत्तरी क्षेत्र के 27 नवंबर को होने वाले वार्षिक अधिवेशन में वैध आनंद प्रकाश आर्य जी सम्मान से अनेकों समाजसेवियो पत्रकारों प्रतिभावान लोगों को सम्मानित किया जाएगा इतना ही नहीं उनके द्वारा स्थापित स्वदेश चर्चा नमक समाचार पत्र का पुनः प्रकाशन करने पर अधिवेशन में मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी तथा वैध आनंद प्रकाश आर्य जी की पावन स्मृति में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया जाएगा आर्य जी के आदर्श और उनकी शिक्षा सदैव हमें सत्य की राह दिखती रहेगी इस अवसर पर वर्किंग जर्नलिस्ट कौंसिल ऑफ़ उत्तरी क्षेत्र के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मनोज कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विनोद प्रसाद तिवारी कोषाध्यक्ष तारा दत्त जोशी महासचिव मोनिका सिंह राष्ट्रीय संरक्षक श्री ललित ढोंडियाल जिला सचिव संजीव सक्सेना परवीन कश्यप श्रीमती रेखा वाल्मीकि रोहित कश्यप रूबी कश्यप सरदार कुलदीप सिंह विशेष सहयोगी मुमताज आलम खान कमल अग्रवाल सुनील कुकरेती सहित अनेकों लोग गोष्ठी में उपस्थित थे
Related Posts
कनखल में “ध्वज पूजन” के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ
- Kamal Sharma
- September 26, 2024
- 0