गुरु कृपा आत्मविश्वास और अर्जित किया गया ज्ञान मनुष्य को जीवन के उच्च शिखर पर पहुंचा देता है हरिद्वार 29 अगस्त 2024 श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष धर्म परायाण श्री महंत श्याम सुंदर दास जी महाराज ने कहा जिस पर अपने गुरु की कृपा हो और उसका आत्मविश्वास मजबूत हो और जीवन में ज्ञान प्राप्त किया हो वह मनुष्य सदैव बुलंदियों के शिखर पर पहुंचता है वह कभी जीवन में हारता नहीं क्योंकि उसका आत्मविश्वास मजबूत होता है मन में जीत का विश्वास रखकर कोई हार नहीं सकता और मन में शंका रखकर कभी कोई जीत नहीं सकता इसलिए मन में कभी किसी प्रकार की शंका नहीं होनी चाहिए अपनी जीत के प्रति मनुष्य को सदैव पूर्ण विश्वास और उम्मीद होनी चाहिए जिस प्रकार किसी नदी का बहाव साधारण सा शांत रूप में बहता रहता है किंतु जब वह विकराल रूप ले लेता है तो शहर के शहर और गांव के गांव उजाड़ देता है इसी प्रकार ज्ञान की अच्छे संस्कार प्राप्त करने की कोई सीमा नहीं होती वह कभी भी किसी भी उम्र में प्राप्त करने चाहिए वह जीवन में कभी भी काम आ सकते हैं जिस प्रकार अंधकार के बीच एक मामूली सा जुगनू जीवन को सार्थकता प्रदान करने लगता है इसी प्रकार ज्ञान आपको बुरे से बुरे वक्त और हालात से बाहर निकल सकता है इसलिए जब भी समय मिले दान करें गुरुजनों से ज्ञान प्राप्त करें अच्छी संगत ग्रहण करें उच्च संस्कार धारण करें यही जीवन को सार्थकता की ओर ले जाएंगे
