पुण्य तिथी पर प्रैस क्लब ने किया आचार्य किशोरी दास वाजपेयी को नमन
हरिद्वार, 11 अगस्त। प्रेस क्लब हरिद्वार के तत्वाधान में आचार्य किशोरीदास वाजपेयी की पुण्यतिथि पर कनखल चौक बाजार व प्रेस क्लब भवन स्थित प्रतिमा पर मालार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की तथा प्रेस क्लब सभागार में एक संगोष्ठी आयोजित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। संगोष्ठी का संचालन करते हुए प्रेस क्लब महासचिव डा.प्रदीप जोशी ने आचार्य किशोरीदास वाजपेयी के सानिध्य में बिताए पलों को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आचार्य किशोरीदास वाजपेयी हिन्दी के साहित्यकार एवं सुप्रसिद्ध व्याकरणाचार्य थे। हिन्दी की खड़ी बोली के व्याकरण की निर्मिति में पूर्ववर्ती भाषाओं के व्याकरणाचार्याे द्वारा निर्धारित नियमों और मान्यताओं का उदारतापूर्वक उपयोग करके इसके मानक स्वरूप को वैज्ञानिक दृष्टि से सम्पन्न करने का गुरुतर दायित्व पंडित किशोरीदास वाजपेयी ने निभाया। इसीलिए उन्हें हिन्दी का पाणिनी कहा जाता है। अपनी तेजस्विता व प्रतिभा से उन्होंने साहित्यजगत को आलोकित किया और एक महान भाषा के रूपाकार को निर्धारित किया। उन्होंने नागरी प्रचारिणी सभा के कोश विभाग में भी कार्य किया। आचार्य किशोरीदास बाजपेयी ने हिन्दी को परिष्कृत रूप प्रदान करने में अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। इनसे पूर्व खड़ी बोली हिन्दी का प्रचलन तो हो चुका था पर उसका कोई व्यवस्थित व्याकरण नहीं था। अतः आपने अपने अथक प्रयास एवं ईमानदारी से भाषा का परिष्कार करते हुए व्याकरण का एक सुव्यवस्थित रूप निर्धारित कर भाषा का परिष्कार तो किया ही साथ ही नये मानदण्ड भी स्थापित किये। स्वाभाविक है भाषा को एक नया स्वरूप मिला। अतः हिन्दी क्षेत्र में आपको पाणिनि संज्ञा से अभिहित किया जाने लगा। कार्यक्रम में पहुंचे ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि आचार्य किशोरी दास वाजपेयी हिंदी के प्रकांड विद्वान थे। उनका अंतिम समय हरिद्वार के कनखल में बीता। जो हमारे लिए गौरव की बात है। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि महापुरूषों का अनुसरण कर प्रेस क्लब निरन्तर आगे बढ़ रहा है। संगोष्ठी को नरेश गुप्ता, डा. शिवा अग्रवाल, रतनमणि डोभाल, दीपक नौटियाल, कुमार दुष्यंत, त्रिलोक चंद भट्ट आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा ने की। कनखल में आचार्य किशोरी दास वाजपेयी की पुण्य-तिथि पर माल्यार्पण कार्यक्रम में सुनीलदत्त पांडेय, धर्मेंद्र चौधरी, अमित गुप्ता, कुलभूषण शर्मा, बालकृष्ण शास्त्री, लव शर्मा, रोहित सिखोला, विक्रम छाछर, मुदित अग्रवाल, तनवीर अली, महावीर नेगी, विकास चौहान, आशीष मिश्रा आदि अनेक पत्रकार तथा प्रेम त्रिपाठी, डा.आनंद वल्लभ जोशी, भगवत शरण अग्रवाल, उपेंद्र जोशी, धीरज सिंह आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।