हरिद्वार रानीपुर मोड पर हुआ सांसद सतपाल ब्रह्मचारी का अभिनंदन हरिद्वार रानीपुर मोड़ पर सोनीपत से नवनिर्वाचित सांसद श्री सतपाल ब्रह्मचारी का बड़े ही धूमधाम और गर्म जोशी के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए महंत श्री बिहारी शरण महाराज ने कहा सतपाल ब्रह्मचारी हरिद्वार का गौरव है एक संत है और संत सदैव देशहित की बात करता है सोनीपत के साथ-साथ हरिद्वार वासी भी श्री सतपाल ब्रह्मचारी के सांसद बनने से अपने आप को गौरानीवित महसूस कर रहे हैं सतपाल ब्रह्मचारी हरिद्वार और सोनीपत की आवाज बनकर भारत के सांसद भवन में उठाकर यहां की समस्याओं को निस्तारित करेंगे हम जनमानस सतपाल महाराज के कार्यों से लाभान्वित होगा यह अवसर पर सरवन सरदार महंत अंकित शरण महाराज श्री तनिक शर्मा राजेंद्र पारासर चंद्रशेखर यादव गौतम मिश्रा यीसू पाराशर श्री लव दत्त सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे
Related Posts
श्रद्धा भक्ति आश्रम में विशाल संत समागम आयोजित
- Kamal Sharma
- February 15, 2024
- 0