हरिद्वार भूपतवाला रानी गली स्थित पीपल वाली गली में श्री राम प्रेम भक्ति योग आश्रम में ब्रह्मलीन महंत बाबा श्री श्री मदन मोहन मालवीय जी महाराज की चतुर्थ पवन पुण्यतिथि संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम की महंत साध्वी श्यामा दासी जी महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव परम विद्वान त्याग मूर्ति संत थे हम उनकी पावन पुण्य तिथि के अवसर पर उनके श्री चरणों में उन्हें शत-शत नमन करते हैं
गुरु प्रेम की वर्षा से तन मन भीगा जाए शुष्क हृदय था मेरा कब से पल-पल सीचा जाए गुरु ही भाग्य के विधाता होते हैं गुरु ही इस पृथ्वी लोक पर साक्षात परमात्मा का स्वरूप है हम ऐसे दिव्य परम आत्मा को शत-शत दंडवत प्रणाम करते हैं नमन करते इस अवसर पर महामंडलेश्वर प्रेमदास महाराज महामंडलेश्वर दुर्गादास महाराज महंत प्रमोद दास महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत नारायण दास पटवारी महाराज श्री मुनीष दास महाराज महंत रघुबीर दास महाराज महंत राजकुमार दास महाराज कोतवाल धर्मदास महाराज कोतवाल रामदास महाराज कोतवाल श्याम गिरी महाराज कोतवाल सरवन दास महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे जिन्होंने आश्रम में आयोजित भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया