हरिद्वार श्रवण नाथ नगर श्री श्याम कुटी के परमाध्यक्ष श्री महंत रघुनाथ शरण दास जी महाराज की प्रथम पावन पुण्य तिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर एक विशाल संत समागम आयोजित किया गया जिसमें हरिद्वार के अनेको मठ मंदिर आश्रमों से पधारे संत महापुरुषों ने भाग लिया इस अवसर पर संत समागम को संबोधित करते हुए श्री गुरु राम सेवक उछाली आश्रम के पर परमाध्यक्ष 1008 श्री महंत परम पूज्य विष्णु दास जी महाराज ने कहा साकेत वासी महंत रघुनाथ शरण दास जी महाराज मृदु भाषी त्याग और तपस्या के वशीभूत एक ज्ञान मूर्ति संत थे
उन्होंने अपने जीवन में धर्म कर्म के माध्यम से भक्तों को सत्य की राह दिखाई तथा धर्म की अलख जगाई संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है संतो के प्रत्येक कार्य में भक्तों का तथा समाज का हित निहित होता है इस अवसर पर बोलते हुए जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य परम पूज्य श्री अयोध्या दास जी महाराज ने कहा इस संसार में धर्म कर्म ही मनुष्य के कल्याण का मार्ग है इस अवसर पर बोलते हुए श्याम दास कुटी की वर्तमान महंत साध्वी राघव शरण जी महाराज ने कहा मेरे सतगुरु देव परम पूज्य श्री रघुनाथ शरण दास जी महाराज ने अपने ज्ञान और तपोबल भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाया हम उन्हीं की दी गई शिक्षाओं के अनुरूप उनके बताए गए कार्यों को पूर्ण करने हेतु चेष्टारत है मेरे सतगुरु देव साक्षात इस पृथ्वी लोक पर ईश्वर की प्रतिमूर्ति थी उन्होंने ऐसी ज्ञान की गंगा प्रवाहित की की भक्तजनों के बीच वे सदैव उनके समृद्धि पटल पर अमर रहेंगे तथा उनके द्वारा दिए गए ज्ञान के माध्यम से कुशलता पूर्वक अपने जीवन का निर्वहन करते हुए भगवान राम की महिमा का गुणगान करते हुए सदैव कल्याण की ओर बढ़ते रहेंगे सकल रूप धर सतगुरु का प्रभु नभ से पांव उतारे हैं गुरु अनेक है आज धरा पर सतगुरु एक हमारे हैं मेरे परम वंदनीय पूज्यपाद सतगुरु देव श्री रघुनाथ शरण दास जी महाराज साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे उनके द्वारा दिखाया गया पथ ही हमें भवसागर पार करायेगा आज उनकी प्रथम पवन पुण्यतिथि पर संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित हमें गौरान्वितहै तथा गुरु कृपा हमारे जीवन को धन्य कर रही है यह सब गुरु चरणों का ही प्रताप है जो हम उनके बताए पथ पर आगे चलते हुए गुरु के बताए कार्यों को संपूर्ण इच्छा शक्ति के साथ आगे बढ़ा रहे हैं इस अवसर पर महामंडलेश्वर दुर्गादास महाराज महामंडलेश्वर प्रेम दास महाराज श्री बाबा हठ योगी महाराज महामंडलेश्वर रामेश्वर दास महाराज श्री महंत विष्णु दास महाराज श्री संजय शास्त्री महंत सूरज दास महाराज महंत नारायण दास पटवारी महंत प्रमोद दास महाराज महंत राजकुमार दास महंत राघव दास महाराज महंत कृष्ण दास महाराज महंत श्याम दास महाराज कैप्टन दिनेश काला संगीता कीमोठी राकेश जोशी राजेश कीमोठी अभिलाषा जोशी प्रकाश जोशी महंत रंजना दास महाराज कोतवाल धर्मदास महाराज कोतवाल रामदास महाराज कोतवाल सरवन दास महाराज कोतवाल श्याम गिरी महाराज कोतवाल रमेशानंद महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे जिन्होंने आयोजित भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया किया