67 वी संन्यास जयंती श्री अखंड परमधाम सप्त सरोवर रोड भूपतवाला में संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थिति में मनाई गई हरिद्वार भूपतवाला रानी गली स्थित श्री अखंड परमधाम म में परम पूज्य गुरुदेव का 67 वी सन्यास जयंती बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जिसमें हजारों भक्तजन तथा संत महापुरुष शामिल हुए इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर 1008 स्वामी परमानंद गिरि महाराज ने कहा इस पृथ्वी पर मनुष्य के कल्याण का माध्यम गुरुजनों द्वारा दिया गया ज्ञान होता है गुरु ही भक्त जनों को उंगली पड़कर भवसागर पार करते हैं इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य स्वामी ज्योतिर्मयानंद जी महाराज ने कहा धर्म और संस्कृति मनुष्य को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित करती है धर्म कर्म के माध्यम से मनुष्य अपना लोक और परलोक दोनों सुधरता है
इस पृथ्वी पर मनुष्य के कल्याण का माध्यम गुरुजनों द्वारा दिया गया ज्ञान होता है
