हरिद्वार 5 मई 2024 को स्वामी ब्रह्मानंद आश्रम गली नंबर 3 हरिपुर कला में विशाल धार्मिक अनुष्ठान तथा भंडारे के अवसर पर भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहां धर्म संस्कृति मनुष्य को सदैव कल्याण की ओर ले जाती है पावन नगरी हरिद्वार की धरा पर बने मठ मंदिर आश्रम अखाड़े विश्व भर में सनातन संस्कृति का शंखनाद करते हैं हमारे धर्म ग्रंथ तथा श्री राम चरित्र मानस श्रीमद् भागवत जैसी पावन कथा सुनने मात्र से मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं इस अवसर पर बोलते हुए उत्तराधिकारी श्री श्री 1008 स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज ने कहा धर्म संस्कृति के साथ मनुष्य को परोपकार के कार्यों से कभी मुंह नहीं फेरना चाहिए क्योंकि यही मनुष्य के कल्याण का माध्यम है अगर अपना कल्याण चाहते हो तो गुरु जनों के बताए मार्ग पर चलो भगवान का भजन करो गरीब नारायण की सेवा करो यही कल्याण का मार्ग है