हरिद्वार कांगड़ी स्थित श्री प्रेम गिरी बनखंडी धाम में भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए जू ना अखाड़े के महामंडलेश्वर परम पूज्य 1008 श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा नवरात्रि महापर्व भक्ति माता शक्ति और भगवान की आराधना का पावन पर्व है वे लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें माता की 9 दिन की आराधना करने का सौभाग्य प्राप्त होता है तथा रामनवमी पर्व पर भगवान राम तथा माता शक्ति की आराधना का सौभाग्य प्राप्त होता है जो भी भक्त सच्चे मन से माता के नौ रूपों की पूजा करता है उसके घर में कभी भी धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती माता की कृपा सदैव उसके परिवार पर बरसती रहती है भगवान राम की महिमा का सुंदर पावन पर्व है श्री रामनवमी महा पर्व