हरिद्वार थाना श्यामपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लहाडपुर मे मां काली प्राचीन मंदिर में मां काली के प्राचीन थड़े पर विशाल भंडारे का आयोजन है इस अवसर पर परम पूज्य संत स्वामी निर्मल मुनि जी महाराज ने बताया 17 अप्रैल 2024 को 10: बजे से परम पूज्य गुरुदेव बाल भगवान रामेश्वर दास जी महाराज की कृपा अनुसार मां काली मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन है जिसमें दूर दराज इलाकों से आने वाले भक्तजनों के साथ-साथ स्थानीय भक्तजन भी समय से पहुंचकर मां महाकाली की हो रही कृपा ग्रहण करें साथ ही उन्होंने अपने श्री मुख से उदगार व्यक्त करते हुए कहा माता शक्ति महाकाली माता शेरावाली कि जिस पर कृपा हो जाए उसका जीवन धन्य हो जाता है सभी भक्त समय से पहुंचकर धर्म का लाभ उठाएं