हरिद्वार श्री कृष्ण निवास एवं पूर्णानंद आश्रम संयास रोड कनखल में स्वयं मत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम का समापन हुआ इस अवसर पर एक विशाल संत समागम को संबोधित करते हुए श्री महंत परम पूज्य स्वामी महेंद्रा नंद गिरि जी महाराज ने कहा स्वयमत मनुष्य में बुद्धि का विकास करने के साथ-साथ उसके ज्ञान की वृद्धि करता है एक दूसरे का मत आचार विचारों का आदान-प्रदान बुद्धि के विकास के लिए सबसे उपयुक्त है संत महापुरुषों का सानिध्य मनुष्य में ज्ञान की वृद्धि करने के साथ-साथ उसमें अच्छे संस्कारों का समायोजन करता है संत महापुरुषों का सानिध्य भक्तों के लिए सदैव कल्याणकारी सिद्ध होता है गुरु के ज्ञान के बिना भक्तों का ईश्वर तक पहुंच पाना संभव नहीं इस अवसर पर अनेकों मठ मंदिर आश्रम अखाड़े के संत महंत भक्तगण उपस्थित थे