हरिद्वार श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर के परमाध्यक्ष श्री महंत श्याम सुंदर दास जी महाराज ने भक्तजनों के बीच अपने श्रीमुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा जो व्यक्ति धर्म अनुरागी होता है जिसकी धर्म में निष्ठा होती है वही परमात्मा के द्वार पर जाता है मनुष्य का जीवन नाशवान है इसलिए इस जीवन में जो भी मन की इच्छा है वह मनुष्य को पूर्ण कर लेनी चाहिए अगर भजन करने की इच्छा है तो भजन करो अगर घूमने फिरने की इच्छा है तो घूम फिर लो अगर दान सत्कर्म आदि करना चाहते हो तो कर लो क्योंकि इस नासवान जीवन का कोई भरोसा नहीं कब परलोक जाने का बुलावा आ जाए इसलिए मनुष्य को अपने कर्तव्यो दायित्वो के प्रति हमेशा जागरूक होना चाहिए अपनी जिम्मेदारियां से कभी मुंह नहीं मोडना चाहिए धर्म कर्म ही वह माध्यम है जो मनुष्य को कल्याण की ओर ले जाता है संत महापुरुषों का सानिध्य वह परम सानिध्य जो भक्तजनों को ईश्वर की ओर ले जाता है भलाई बुराई में समय व्यर्थ करने की बजाय हरि का भजन करो यही आपका लोक और परलोक दोनों सुधरेगा
जो धर्म अनुरागी होता है धर्म में जिसकी निष्ठा होती है वही परमात्मा के द्वार पर जाता है श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज
