गुरु के मार्गदर्शन के बिना ईश्वर तक पहुंचना पाना असंभव-पूज्य स्वामी रमानंद जी महाराज

हरिद्वार 16 मार्च 2024 कनखल संयास रोड स्थित स्वामी चेतनानंद आश्रम मे संत समागम तथा भंडारे के अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य स्वामी रमानंद जी महाराज ने कहा संत महापुरुषों का सानिध्य बड़े ही भाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है गुरु के मार्गदर्शन के बिना ईश्वर तक पहुंचना पाना असंभव है गुरु मिलते हैं ईश्वर से गुरु ही देते ज्ञान भवसागर की नैया के गुरु ही तारणहार इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी कृष्णानंद जी महाराज ने कहा गुरु की शरण तथा गुरु की सेवा करने का अवसर बड़े ही सौभाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है गुरु के मार्गदर्शन के बिना ईश्वर तक पहुंचना संभव नहीं यह व्यवस्था भगवान ने स्वयं स्थापित की है कि जब-जब भगवान भी इस धरती पर अवतरित हुए हैं तो उन्हें भी गुरु के मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ी है इस अवसर पर बोलते हुए रवि देव वेदांताचार्य जी महाराज ने कहा गुरु के ज्ञान के बिना बुद्धि का विकास संभव नहीं गुरु ही मनुष्य को शिक्षा दीक्षा देकर उसे जीवन की परख कराते हैं गुरु की महिमा इस संसार में बड़ी ही अपरंपार है इस अवसर पर बोलते हुए निर्मल संतपुरा के महंत संत जगजीत सिंह जी महाराज ने कहा बिना ज्ञान के मनुष्य जीवन पशु के सामान है ज्ञान हमें गुरुजनों से प्राप्त होता है गुरु ही मनुष्य के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं वह ही भक्तों को उंगली पड़कर वाहेगुरु की शरण में ले जाते हैं भगवान हरि की शरण में पहुंचते हैं आपके आराध्या की शरण में पहुंचते हैं गुरु के बिना गति नहीं गुरु के बिना ज्ञान नहीं गुरु के बिना मनुष्य का कल्याण नहीं इस अवसर पर महंत दिनेश दास महाराज महंत सुतीक्ष्ण मुनि महाराज महंत जगजीत सिंह महाराज श्याम गिरी महाराज सरवन दास महाराज धर्मदास महाराज रामदास महाराज सहित भारी संख्या में संत भंडारे में उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *