हरिद्वार श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने भक्तजनों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए कहा भारत भूमि देवों की जननी है यहां के कण कण में देवों की शक्ति और भक्तों की आस्था बस्ती है यहां संत महापुरुष गुरु जन मिलते हैं भक्तों को ईश्वर से उन्हें धर्म कर्म और सत्संग के माध्यम से ले जाते हैं कल्याण के मार्ग पर यहां आस्था और संस्कारों का एक विशेष समागम है कदम कदम पर एक दूसरे का सभी जाति धर्म के लोग करते हैं सम्मान भगवान राम इस संपूर्ण चराचर सृष्टि के स्वामी है हमारे हिंदुत्व की आत्मा में बसते हैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और माता जानकी हम संत ऋषि मुनियों के बताएं मार्गदर्शन पर चलकर सीधे भगवान हरि के चरणों में पहुंचते हैं अपने आराध्य देवों के चरणों में पहुंचते हैं हमारे मन की आस्था और हमारा विश्वास ही हमें ईश्वर से जोड़ता है कुछ पल का सत्संग मनुष्य के कल्याण का मध्य हो सकता है उनमें उच्च संस्कार उत्पन्न करने का माध्यम हो सकता है आगामी 26 मार्च 2024 को होली के पावन पर्व पर परम पूज्य गुरुदेव श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज सभी भक्तों की अर्जियां बाचेंगे लगेगा बालाजी का दरबार सभी भक्तों को मिलेगी राम नाम की विभूति हरे जाएंगे भक्तों के कष्ट किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अपने दुख दर्द संताप दूर करने हेतु श्री बालाजी महाराज के चरणों में अपनी अर्जी लगाई तथा श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर पधारे
Related Posts
हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा।
- Kamal Sharma
- December 23, 2024
- 0