श्री गुरु गोरखनाथ व्यापार मंडल की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार,अध्यक्ष पद पर दिनेश साहू,महामंत्री पद पर चिराग कीर्तिपाल

श्री गुरु गोरखनाथ व्यापार मंडल के संरक्षणगणों ने बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। अध्यक्ष पद पर दिनेश साहू महामंत्री पद पर चिराग कीर्तिपाल व कोषाध्यक्ष पद पर विनीत यादव निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं। संरक्षक धर्मपाल व तेज प्रकाश साहू ने कहा कि यह चुनाव दो वर्ष के लिए होता है। नगर की नवगठित टीम से व्यापारियों व संगठन को काफी उम्मीदें हैं।
संरक्षक मोहन गोस्वामी व राहुल शर्मा, विकास तांत्रिवाल ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि नये पदाधिकारी व्यापारी एकता को मजबूत बनाए रखते हुए व्यापारियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और व्यापारियों तथा समाज की इतनी सेवा करें कि वह अगले कई टर्म तक इन पदों पर बने रहें। संरक्षक कृष्ण लाल गुलाटी, सिंधु बजाज, राजेश अग्रवाल,सुनील त्यागी ने अपेक्षा की कि संगठन कार्यकारिणी बैठक माह में कम से कम एक बार तथा आम सभा तीन माह में एक बार अवश्य होनी चाहिए।

व्यापारी समाज व पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया नव निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश साहू ने निर्विरोध निर्वाचन के लिए व्यापारी समाज व पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। कोषाध्यक्ष विनीत ने कहा कि व्यापार मंडल अध्यक्ष के रूप में जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उसे अपनी मेहनत व ईमानदारी से निभाने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी।

व्यापारियों को जिम्मेदारी भरा दायित्व सौंपा गया है। उम्मीद है कि वह पिछले सभी कार्यकालों से बेहतर काम करके दिखलाएंगे। नयी समिति को जब जहां जरूरत होगी वहां मौजूद मिलूंगा।

महामंत्री चिराग कीर्तिपाल ने कहा कि नवगठित टीम को तन मन से पूरा सहयोग देने में कोई कसर नहीं रहेगी। कार्यकारिणी का विस्तार करके शीघ्र शपथ ग्रहण का आयोजन किया जाएगा।
स्वागत करने वालों में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के शहर अध्यक्ष राजीव पराशर, शहर महामंत्री अमन शर्मा,तहसील अध्यक्ष राहुल कांडपाल, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल से जिला महामंत्री संजय त्रिवाल, राज्य व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज प्रकाश साहू, राजेश अग्रवाल, मनीष सिंगल, मनोज अग्रवाल, सनी सक्सेना, शिवम साहू, दिनेश कुकरेजा, मोहित चावला ,अतुल चौहान, मनीष चौहान, विशाल माहेश्वरी, राजीव पोपली, सागर सक्सेना, आकाश सक्सेना, संजीव सक्सेना, एडवोकेट अरुण नाथ, राहुल शर्मा, महेश साहू, अमरीश शर्मा, हरीश सिंघल, राजू, पवन सुखीजा, धर्मेंद्र गुप्ता, सुशील आनंद , सुधीर आनंद सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *