धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर एवं क्लीन जनपद बनाने के लिए आज 29वें दिन भी स्वच्छता अभियान रहा जारी।

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर एवं क्लीन जनपद बनाने के लिए आज 29वें दिन भी स्वच्छता अभियान रहा जारी।

जनपद के शहरी क्षेत्रों से लेकर गांव कस्बों तक की जा रही है साफ सफाई व्यवस्था।

जनपद में चल रही सफाई व्यवस्था का जिलाधिकारी स्वयं कर रहे है निगरानी

मुख्यमंत्री के निर्देशन में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर, क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य।

हरिद्वार 17 दिसंबर 2025

       मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर, क्लीन जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी अधिकारी धरातल पर उतरकर अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की निरंतर निगरानी करते हुए अपने क्षेत्रों को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए चलाया जा रहे स्वच्छता अभियान की लगातार मॉनिटरिंग करे।
         जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद में 29वें दिन भी जनपद के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेंद्र सिंह नेगी ने अवगत कराया है कि मां चंडी देवी मंदिर मार्ग और आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई अभियान चलाया गया।
          अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने अवगत कराया है कि बहादराबाद पृथ्वीराज चौक से ग्रामीण रूट बहादराबाद तिराहे तक मार्ग के दोनों ओर साफ-सफाई एवं पॉलिथीन प्लास्टिक अपशिष्टों के एकत्रीकरण की कार्यवाही पूर्ण की गई जिसमें लगभग 03 कुंतल पालीथीन प्लास्टिक निस्तारण हेतु कांम्पेक्टर शैड में पहुंचाया गया ।
       विकास खंड अधिकारी लक्सर प्रवीण भट्ट ने  अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत निरंजनपुर में गंदगी करने वालों के चालान काटे गए।
         ईओ झबरेड़ा ने अवगत कराया नगर पंचायत झबरेड़ा एवं वार्डो के मुख्य मार्गो में सफाई अभियान चलाया गया।
     अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार ने अवगत कराया है कि ज्वालापुर से लेकर ललतारौ पुल तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर साफ सफाई का कार्य किया गया।
       सहायक प्रबंधक सहकारिता मोनिका चुनेरा ने अवगत कराया है कि सहकारी समिति द्वारा पनियाला, गोवर्धनपुर, गिद्दावाली,एथल, बादशाहपुर,नन्हेड़ा,दाबकी मंगलोर पश्चिम, पीतपुर,समिति में सफाई अभियान चलाया गया।

          जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का जो उद्देश्य एवं ध्येय है कि धर्मनगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ एवं क्लीन बनाने का है उसका असर धरातल पर दिखने लगा है तथा शहर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों तक साफ सफाई अभियान का कार्य निरंतर किया जा रहा है जिसकी निगरानी संबंधित क्षेत्र के अधिकारी स्वयं धरातल पर पहुंचकर कर रहे है, जिसकी जिलाधिकारी स्वयं निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे है।
–जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *