वसुधैव कुटुंबकम फाउंडेशन ने लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

रक्तदान शिविर में 214 महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, 152 ने किया रक्तदान

कमल शर्मा
हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष मे वसुधैव कुटुंबकम फाउंडेशन रजि. के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिवर का आयोजन होटल विभव ग्रांट नियर सिंहद्वार हरिद्वार में किया गया। जिसमें महिलाओं के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। जहां कल मौसम खराब की वजह से बारिश होने के बावजूद भी महिलाओं ने अपना उत्साह नहीं तोड़ा महिला ने बता दिया कि वह किसी भी कार्य में पीछे नहीं है, पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम किया। फाउंडेशन की टीम का कहना है कि अगर इसी तरह अवेयरनेस रही तो आने वाले समय में बीमारी से लड़ने के लिए भी महिलाएं काफी हद तक तैयार हो जाएगी, लोग जागरुक हो रहे हैं, उनको बस सही दिशा की जरूरत है। स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बारिश के इस मौसम में 152 यूनिट रक्तदान होना अपने आप मे एक कीर्तिमान हैं। रक्तदान शिविर में एम्स ऋषिकेश व महंत इन्द्रेश की ब्लड बैंक टीम ने ब्लड एकत्रित किया। शिविर में 214 रक्तदाताओं ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमे 152 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया व शिविर में 62 रक्तदाता किसी कारण रक्तदान नही कर पाये। महिलाओं के इस शिविर में इतना रक्तदान होना अपने आप में एक नया कीर्तिमान है। रक्तदान शिविर को सम्पन्न कराने में ट्रस्टी कामिनी सड़ाना, ट्रस्टी गरिमा, अध्यक्ष दीप्ति कुमार, उपाध्यक्ष सोनिया अरोड़ा, उपाध्यक्ष प्रिया अरोड़ा, महामंत्री चिराग अरोड़ा, व्यवस्था निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनीत सिकोरिया, सकोषाध्यक्ष प्रीति आहूजा, रेनू अरोडा अर्चना, अंशिका, दीया चौहान, प्रिया चौहान, दीपा शर्मा, मिशिता कुमार आदि का रहा अहम योगदान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *