स्वामी विवेक स्वरूप महाराज का षोडसी भंडारा संत महापुरुषों के पावन सानिध्य में संपन्न हरिद्वार गाजीवाला श्यामपुर कांगड़ी स्थित गौरी गणेश धाम में ब्रह्मलीन स्वामी विवेक स्वरूप जी महाराज का षोडसी भंडारा संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थिति के बीच संपन्न हुए इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर 1008 श्री प्रबोधा नंन्द महाराज ने कहा संत सत्य का वह मार्ग है l

जो उनके बताये मार्ग पर चलता है उसका मानव जीवन धन्य तथा सार्थक हो जाता है स्वामी विवेक स्वरूप जी महाराज भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाने वाले तपो मूर्ति संत थे हम उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं इस अवसर पर स्वामी वीरेंद्र स्वरूप राजेशानंद गिरि जी महाराज, प्रज्ञानंद गिरी जी महाराज, सत्यव्रतानंद सरस्वती जी महाराज, योगी श्रद्धानाथ, महामंडलेश्वर स्वामी विवेकानंद जी महाराज, अग्नि अखाड़े से स्वामी साधनानंद जी महाराज, स्वामी प्रकाशानंद जी ऋषिकेश, सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे
