कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
मुख्यमंत्री ने स्वामी यतीश्वरानंद के अनुरोध पर सीवर लाइन बिछवाने के लिए तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश
— पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जमालपुर कलां एवं आसपास की कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाने के लिए सीएम को कराया था अवगत
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जमालपुर कलां ग्राम एवं आसपास के क्षेत्र की कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछवाने के लिए संबंधित संस्था को आदेशित कराने की मांग की। जिसपर मुख्यमंत्री ने सचिव पेयजल को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देश दिए है। स्वामी यतीश्वरानंद ने अवगत कराया है कि हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र जगजीतपुर, सीतापुर, ज्वालापुर क्षेत्रों में डाली जा रही सीवर लाइन को जमालपुर ग्राम क्षेत्र के रास्तों में डालकर उसे जगजीतपुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचाने का काम किया जा रहा है। लेकिन आसपास की कॉलोनियों में सीवर लाइन नहीं बिछायी जा रही है, जबकि यहां पर सघन आबादी क्षेत्र बस चुका है।

हरिद्वार नगर निगम एवं आसपास की कॉलोनियों में जर्मन विकास बैंक केएफडब्लू द्वारा वित्त पोषित हरिद्वार जलोस्तारण योजना के अंतर्गत सीवर लाइन बिछाने का काम बड़े स्तर पर चल रहा है। लेकिन नगर निगम क्षेत्र के आसपास की कॉलोनियों को सीवर लाइन बिछाने का काम नहीं किया जा रहा है। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के जगजीतपुर, सीतापुर, ज्वालापुर आदि क्षेत्रों की कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाने का काम सुचारू है। इन क्षेत्रों में से सीवर लाइन बिछाकर सीवर को जगजीतपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाने के लिए बड़ी लाइनों को जमालपुर कलां क्षेत्र की सड़कों में डाला रहा है। इन बड़ी लाइनों को लक्सर रोड से वेलकम फार्म हाउस के पास से प्लांट तक पहुंचाने काम सुचारू है।
इस बड़ी सीवर लाइन के आसपास घनी आबादी क्षेत्र की तमाम कॉलोनियां जमालपुर कलां ग्राम क्षेत्र में बसी हुई हैं। जिसे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने पूरे मामले के साथ जल भराव एवं सीवरेज की समस्या से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र प्रेषित किया। जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है और तत्काल कार्रवाई के लिए पेयजल सचिव को निर्देश दिए।
कॉलोनीवासियों में है रोष
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि कॉलोनियों के सामने से सीवर लाइन गुजर रही है, लेकिन उनकी आवासीय कॉलोनियों एवं घरों से संयोजित नहीं किया जा रहा है। इससे समस्त कॉलोनी वासियों में रोष व्याप्त होना स्वाभाविक है। चूंकि वर्तमान में गतिमान जर्मन विकास बैंक केएफडब्लू द्वारा वित्त पोषित हरिद्वार जलोस्तारण योजना वृहद प्रकृति की है एवं उक्त क्षेत्र की लागत योजना के सापेक्ष अत्यधिक कम होगी। स्थानीय जनता को भी उक्त क्षेत्र में डाली जा रही मेन सीवर लाईन से जोडकर योजना का लाभ मिल सके।
