अंतर-महाविद्यालयी एथलेटिक्स मीट में एसएमजेएन (SMJN) के खिलाड़ियों ने लहराया परचम


कशिश ने जीता स्वर्ण लहराया परचम
हरिद्वार 27 नवंबर
हाल ही में संपन्न हुई अंतर-महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता (Inter-Collegiate Athletics Meet) में एसएमजेएन कॉलेज के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरा एसएमजेएन परिवार गौरवान्वित है।
प्रतियोगिता में कशिश ठाकुर ने अपने कौशल का लोहा मनवाते हुए हैमर थ्रो (Hammer Throw) स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं, पार्थ शर्मा ने भी शानदार खेल दिखाते हुए शॉट पुट (गोला फेंक) में रजत पदक और हैमर थ्रो में कांस्य पदक हासिल किया।
श्री महंत रविंद्र पुरी जी ने कशिश ठाकुर और पार्थ शर्मा को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। श्री महंत जी ने टीम के कोच रंजीता और भरत भूषण के अनुशासन और समर्पण की भी सराहना की और कहा कि टीम की सफलता में उनका योगदान अमूल्य है।
प्रोफ़ेसर डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि एसएमजेएन परिवार उन सभी एथलीटों पर गर्व करता है जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। आपके जज्बे और दृढ़ संकल्प ने महाविद्यालय का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर खेल विभाग के सभी सदस्यों, विशेष रूप से श्री विनय थपलियाल और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई।
हम आशा करते हैं कि यह जीत हमारे प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए एक सफल यात्रा की शुरुआत साबित होगी। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए एसएमजेएन परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *