लालढांग। लालढांग गैडीखाता मार्ग पर कटेबढ़ वन चौकी के पास उड़ रही धूल से मार्ग पर चलने वाले दोपहिया वाहनों के लिए मुसीबत बन गई। लालढांग रवासन नदी में वन विकास निगम का खनन चल रहा हैं नदी से खनन के वाहन भरकर कटेबढ़ वन चौकी गेट से कटेबढ़ स्टोन क्रेशरो पर जाने वाले खनन से भरे ओवर लोड वाहन बेतरतीब सड़को पर दौड़ रहे हैं।जिससे खनन सामग्री वाहनों से सड़क पर गिर रही हैं ऐसे में दोपहिया वाहनो के दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती हैं।खनन वाहनों के चलने से धूल उड़ रही हैं जिससे दोपहिया वाहनों के लिए परेशानी का सबब बन गए ।उड़ती धूल के लिए न तो वन विकास निगम ही कुछ करता है न स्टोन क्रेशरो के द्वारा पानी के छिड़काव करने का कोई पुख्ता इंतजाम है।जिससे लालढांग गैडीखाता मार्ग पर चलने वाले दोपहिया वाहनों को धूल से राहत मिल सके।लालढांग चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कटेबढ़ में खनन वाहनों से उड़ रही धूल को लेकर वन विकास निगम से वार्ता की जाएगी। ताकि मार्ग में चलने वाले आम जनमानस को राहत मिले।
report Anil Sharma
