कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार। एसएमजेएन पीजी कॉलेज में कॉलेज प्रबंध समिति की ओर से दीपावली मिलन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंध समिति एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी महाराज ने सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए महंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति में मनाए जाने वाले सभी पर्व समाज को एकता और सौहार्द का संदेश देते है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को पाश्चात्य सभ्यता से दूर रहते हुए अपने पर्वो में छिपे संदेश को आत्मसात करते हुए सनातन संस्कृति एवं रीति रिवाजों को अपनानाकर आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने कालेज (एसएमजेएन) में युवा वर्ग के लिए निःशुल्क पत्रकारिता का कोर्स शुरू करने की भी घोषणा की।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक, स्टाफ एवं की लोग मौजूद रहे।
