रोटरी क्लब कनखल द्वारा ‘नन्हे दीपक – मेरा बस्ता मेरी शान’ परियोजना के अंतर्गत स्कूली बच्चों को बैग वितरित किए गए

📰 कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

हरिद्वार, 26 अगस्त 2025 — रोटरी क्लब कनखल ने आज अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत ‘नन्हे दीपक – मेरा बस्ता मेरी शान’ परियोजना का सफल आयोजन किया। इस पहल के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय, अंबेडकर बस्ती (निकट अंबुवाला ग्राम, धनपुरा) में स्कूली बच्चों को आकर्षक और उपयोगी स्कूल बैग वितरित किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे हुआ, जिसमें क्लब के सदस्यगण, स्थानीय शिक्षकगण एवं अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह देखते ही बनता था, जब उन्हें नए बैग प्राप्त हुए — जो न केवल उनकी शैक्षिक यात्रा का प्रतीक बने, बल्कि आत्मसम्मान और प्रेरणा का स्रोत भी।

रोटरी क्लब कनखल के इस प्रयास का उद्देश्य शिक्षा को प्रोत्साहित करना और उन बच्चों को सशक्त बनाना है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हैं। क्लब अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से इस प्रकार की गतिविधियों में निरंतर भागीदारी की अपील की और कहा, “हमारा छोटा सा योगदान किसी बच्चे के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है।”

इस अवसर पर क्लब की ओर से सभी उपस्थितजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और भविष्य में भी इसी प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
अध्यक्ष हरपाल सिंह, सचिव राजीव अरोड़ा, चरून जैन, गौरव शर्मा, केशव जोशी, अनुभव गर्ग इत्यादि उपस्थित रहे

रोटरी क्लब कनखल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *