थाना सिडकुल
48 पाउच देशी शराब के साथ दबोचा नशा तस्कर
दिनांक 18.08.25 को सिडकुल पुलिस द्वारा 48 पाउच देशी शराब माल्टा मार्का के साथ अभियुक्त मानव कुमार उर्फ मोनू को बिजली घर के पास इंद्रलोक चौराहा से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 412/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
मानव कुमार उर्फ मोनू पुत्र अरविंद कुमार निवासी कोडीपुरा धामपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता पिंकेश का मकान रावली महदूद कोतवाली सिडकुल जनपद हरिद्वार।
बरामदगी का विवरण
48 पाउच देशी शराब
पुलिस टीम
1- कांस्टेबल 533 सुनील तोमर कोतवाली सिडकुल जनपद हरिद्वार।
2- कांस्टेबल 552 रिपेंद्र केन्तुरा कोतवाली सिडकुल जनपद हरिद्वार।