लालढांग लोगों के घरों में घुसा नदी का पानी,सिंचाई विभाग की दिख रही लापरवाही

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

लालढांग लोगों के घरों में घुसा नदी का पानी सिंचाई विभाग वह ग्राम पंचायत का कहना की नहर साफ कार्रवाई हमने जबकि आज दिखाई दे रहा है कितनी नहर साफ कार्रवाई दोनों ने जब लोगों के घरों में पानी घुसा लोगों का सब सामान अस्त-व्यस्त हो गया लोग पानी निकालते दिखाई दे रहे हैं राशन डीलर की दुकान में भी पानी घुस गया लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा पानी निकालते हुए जबकि अगर नहर की सफाई हो जाती तो लोगों के घरो में नदी का पानी नहीं घुसता सिंचाई विभाग ग्राम पंचायत लापरवाह बना बैठा है समय रहते नहर की सफाई होती है तो आज लोगों के घरों में पानी नहीं घुसता आशीष नेगी बलवीर सिंह नेगीअनूप अमोली अनिल शर्मा रमेश सिंह जयपाल सिंह आदि के घरों में नदी का पानी घुसा लोगों में आक्रोश है

रिपोर्ट_गीता जोशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *