फायर स्टेशन रुड़की
कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशों के अनुपालन में, फायर स्टेशन रुड़की पर नियुक्त समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में एक आपदा उपकरण परीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की के नेतृत्व में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम सभी कर्मचारियों को फॉलिन करवाया गया, तत्पश्चात फायर स्टेशन में रखे गए विभिन्न आपदा उपकरणों का परीक्षण प्रारंभ किया गया।
परीक्षण के अंतर्गत लाइटिंग टॉवर्स, वुडन कटर, आयरन कटर, RCC कटर एवं अनाउंसमेंट माइक जैसे प्रमुख उपकरणों को स्टार्ट कर उनकी कार्यक्षमता की जांच की गई। सभी कर्मचारियों द्वारा उपकरणों को स्वयं स्टार्ट कर उनकी क्रियाशीलता को भी परखा गया।
इस दौरान उपकरणों की प्रयोग विधि एवं संचालन की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक बताया गया। प्रत्येक कर्मचारी को इन उपकरणों के सुरक्षित उपयोग व रख-रखाव की जानकारी दी गई, ताकि आपात स्थिति में इनका प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।
समस्त उपकरणों को आवश्यक परीक्षण एवं निरीक्षण के उपरांत स्टोर में रख दिया गया, ताकि भविष्य में किसी भी आपदा या आपात स्थिति में तत्काल प्रयोग के लिए तैयार रह सकें।