कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
आज दिनांक- 06.08.25 को प्रभारी चौकी शान्तरशाह उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार मय हमराही के गस्त करते हुए ग्राम भौरी डेरा पहुंचे तो पेट्रोल पम्प के पास मुखबिर खास ने आकर सूचना दी की पेट्रोल पम्प के बगल से जो रास्ता नदी किनारे जा रहा है उस रास्ते पर कुछ व्यक्ति गौकंशी कर रहे हैं जिस पर पुलिस कर्म0गण द्वारा तत्काल दबीश दी तो एक व्यक्ति को हाथ में चुरा लिए मौके पर पकड़ लिया व एक व्यक्ति खेतों में भाग गया जिसका पीछा किया किंतु हाथ नहीं आया पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम इस्लाम पुत्र जमील निवासी ग्राम रनसुरा कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार उम्र- 35 वर्ष बताया व मौके से भागे व्यक्ति का नाम शाहरुख पुत्र मुन्तयाज निवासी ग्राम रनसुरा उम्र करीब 30 वर्ष बताया मौके पर देखा तो करीब 100 kg मांस छोटे- बड़े टुकड़े तथा गाय का एक सर व अन्य अवशेष, खाल पड़ी है मांस के पास एक कुल्हाडी रखी है बरामद मांस से नमूना माल लेकर शेष मांस को पशु चिकित्साधिकारी के देखरेख मे सुरक्षित जगह मे अम्लीय छिडकाव कर नष्ट किया गया ।
अभियुक्त को गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस लिया गया। उपरोक्त व्यक्ति व फरार व्यक्ति के विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या- 314/25 धारा- 3/5/11गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गईl
गिरफ्तार अभियुक्त
इस्लाम पुत्र जमील निवासी ग्राम रनसुरा कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार उम्र- 35 वर्ष
बरामद-100 kg गोमांस
पुलिस टीम
उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार, प्रभारी चौकी शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार
कानि0 अंकित प्रजापति, थाना बहादराबाद हरिद्वार
कानि0 चन्दन सिंह , थाना बहादराबाद हरिद्वार