कमल शर्मा (हरियर समाचार)
हरिद्वार, आजकल पत्रकारिता जगत में पत्रकारों की बाढ़ सी आ गई है समझ ही नहीं आता कौन पत्रकार असली है और कौन फर्जी, जिसका फायदा उठाकर कुछ धूर्त किस्म के पत्रकार अपने चेलों के साथ बड़े और प्रतिष्ठित चैनलों ,समाचार पत्रों का सहारा लेकर आश्रम अखाड़े में लगातार कर रहे हैं मोटी रकम की उगाही
अपने बच्चों तथा परिवार के सदस्यों के साथ धार्मिक आयोजन हो अन्य कोई कार्यक्रम यह धावा बोल देते हैं और तब तक वहां से नहीं हिलते जब तक सामने वाला इनको इनके मन मुताबिक पैसा ना दे दे इसके लिए यह प्रतिष्ठित अखबारों न्यूज़ चैनलों का सहारा लेने से भी बाज नहीं आते जबकि इनका खुद का कोई पेपर अखबार नहीं चल रहा होता है इतना ही नहीं आयोजन में जुझारू पत्रकारों से लड़ना भी शुरू कर देते हैं जबकि बेचारे वह पत्रकार नियमित रूप से अपनी खबरें लगाते हैं लेकिन अब यह इतने दबंग हो गए हैं कि उनको नीचा दिखाने का कोई भी मौका छोड़ता नहीं चाहते l कुछ प्रतिष्ठित चैनलों ने अर्थ राशि लेने से मना कर रहा है लेकिन फिर भी यह उन्हीं का नाम इस्तेमाल करके मोटी रकम की उगाही कर रहे हैं जिसका चैनल पर सीधा-सीधा असर पड़ता है चैनल वालों को भी इस संदर्भ में संज्ञान लेना चाहिए और ऐसे पत्रकारों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए
कुछ धूर्त पत्रकार धूमिल कर रहे प्रतिष्ठित चैनलों की साख, उनके नाम पर कर रहे मोटी रकम की उगाही
