कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार, 25जुलाई 2025 PPS एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। सर्वसम्मति से एसपी विजिलेंस स्वतंत्र कुमार को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया है। उनके नेतृत्व में एक संतुलित, अनुभवी और कर्मठ टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो संगठन को और अधिक सशक्त, संगठित और मुखर बनाने का काम करेगा

नवगठित कार्यकारिणी
1️⃣ अध्यक्ष – स्वतंत्र कुमार
2️⃣ उपाध्यक्ष – राजन सिंह एवं शेखर सुयाल
3️⃣ महासचिव – मनोज ठाकुर
4️⃣ सचिव – जगदीश पंत एवं आशीष भारद्वाज
5️⃣ कोषाध्यक्ष – पूर्णिमा गर्ग
6️⃣ मीडिया प्रभारी – मनोज कत्याल
7️⃣ संगठन मंत्री – देवेंद्र नेगी

PPS अधिकारियों के हक और गरिमा के लिए मजबूती से काम करूंगा। संगठन को मजबूती देना और संवाद की संस्कृति को बढ़ाना मेरी प्राथमिकता होगी।” — स्वतंत्र कुमार, नवनियुक्त अध्यक्ष, PPS एसोसिएशन