कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार में 15 दिनों की कांवड़ यात्रा बुधवार को समाप्त हुई. सावन शिवरात्रि पर 4.5 करोड़ श्रद्धालु गंगाजल लेने पहुंचे. पूरा शहर ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा. श्रद्धालुओं ने कनखल के दक्ष प्रजापति महादेव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में जलाभिषेक किया. यात्रा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई.
उत्तराखंड के हरिद्वार में सावन माह की कांवड़ यात्रा बुधवार को समाप्त हो गई. इस दौरान पूरे शहर में हर हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष गूंजते रहे. लाखों श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंचे और पवित्र जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया.
कांवड़ यात्रा का समापन सावन शिवरात्रि के अवसर पर हुआ. इसके साथ ही श्रद्धालु जल लेकर अपने-अपने क्षेत्रों के शिव मंदिरों की ओर रवाना हो गए. मेले नियंत्रण कक्ष के अनुसार इस बार करीब 4.5 करोड़ श्रद्धालु 15 दिनों में हरिद्वार पहुंचे. सभी ने गंगा से जल भरकर भोलेनाथ को अर्पित करने की तैयारी की.