कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा CCR भवन हरिद्वार में ज़ोनल एवं सुपर ज़ोनल अधिकारियों के साथ बैठक ली गई।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कांवड़ मेला 2025 के पहले दिन के संचालन की समीक्षा करना तथा सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाना रहा।
बैठक में निर्देश दिए कि प्रत्येक ज़ोनल अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सामंजस्य बनाए रखें और फील्ड स्तर पर सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराएं। हर सूचना पर त्वरित कार्रवाई हो, किसी भी स्थिति में संवाद की कमी न रहे।
SSP डोबाल ने विशेष रूप से हिदायत दी कि बड़े आकार की कांवड़ों, हाई वोल्टेज बिजली लाइनों, और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा में कोई चूक न हो। संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन से निगरानी और QRT टीमों की मौजूदगी अनिवार्य हो।